हरदोई : ममेरी बहन से राखी बंधवाने जा रहे दो सगे भाई शारदा नहर में डूबे
विपिन मिश्रा की रिपोर्ट
हरदोई ! राखी बंधवाने जा रहे दो सगे भाइयों सहित उसका मामा की शारदा नहर डूबकर गये।जिनका देर शाम तक कोई पता नहीं चला।जबकि मामा पानी मे तैरकर बाहर निकलने में कामयाब रहा।और डूबने से बच गया।
हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र ऐचामाऊ गांव समीप से निकले शारदा नहर का पुल विगत 15 वर्षों से टूटा पड़ा है।जिसमें बिजली के खंभे डाल रखे गए हैं।इसी पर लोगों का आवागमन होता है।सोमवार को इसी थाना क्षेत्र के गांव सुरौजा में जुड़वा भाई अपने मामा के यहां राखी वधाँने जा रहे थे।कि बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण तीन युवक नहर में डूब गए।जिसमें मामा संदीप तैर कर बाहर आ गया और दो सगे भाई नहर के पानी डूब गए।जिनका खबर लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल सका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के गोताखोरों की मदद से शव की तलाश करने में जुटी रहे।
जानकारी के मुताविक हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के गांव सुरौजा निवासी चंद्रपाल 16 अपने छोटे भाई सौरभ 9 वर्ष धर्मगंज अपने मामा संदीप पुत्र प्रेमचंद्र निवासी पुरौली थाना माधौगंज के साथ इसी थाना क्षेत्र के गांव वेरउरी अपने मामा की बेटी से राखी बंधवाने जा रहे थे।तभी गांव से थोड़ी दूर ऐचामऊ शारदा नहर पुल जो कि 15 वर्षों से टूटा पड़ा हुआ है।इसी रास्ते जाते समय बाइक अनियंत्रित हो गई।और मामा सहित दो भांजे बाइक समेत नहर में जा गिरे।मामा संदीप किसी तरह पानी के तैरकर बाहर आ गए।जबकि दो भांजे चंद्रपाल व सौरभ डूब गये जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला।वहीं पुलिस से ग्रामीणों की मदद से थाना माधौगंज के शुक्लापुर गांव के पास शारदा नहर पुल पर जाल लगवा दिया।हादसे से परिवारीजनों का रो रो कर के बुरा हाल है सीओ सिटी विजय राणा कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे है।लेकिन देर शाम दोनों बालकों का पता नहीं चल सका।