अयोध्या : राममंदिर भूमिपूजन के लिए राम नगरी हुई तैयार,रामभक्तों का उत्साह सातवें आसमान पर
अयोध्या। रामजन्मभूमि निर्माण का आगाज़ भूमि पूजन से हो रहा है जिसकी आधारशिला खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। बुधवार को करीब 3 घंटे रामनगरी में पीएम मोदी रहेंगे और इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किये गए हैं। यूँ कहा जाए कि पूरी राम नगरी को सुरक्षा कवच में जकड़ लिया गया है। हर चौक चौराहों के साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद नज़र आ रहे हैं। सदियों के इंतेज़ार के बाद रामभक्तों के जीवन में ये एक ऐतिहासिक पल होगा जब लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम राम को स्थाई मंदिर मिलने जा रही है। इस ऐतिहासिक पल के लिए हिन्दू रामभक्तों के साथ साथ मुस्लिम रामभक्त भी अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं। राममंदिर आन्दोल में कई बार जेल जाने वाले और पुलिस की लाठी सहने वाले शिवसेना के उत्तर प्रदेश प्रमुख संतोष दुबे जंहा उत्साहित हैं तो वंही राममंदिर के विरोध में मुकदमा लड़ने वाले स्वर्गीय हाशिम अंसारी व उनके बेटे इकबाल अंसारी को निमंत्रण पत्र दिए जाने का विरोध करते हुए । जबकि मुस्लिम रामभक्त बबलू खान ने कहा कि पूरी दुनिया के रामभक्तों को इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतेज़ार था और अब वो समय आ गया है जब भगवान राम का वनवास खत्म हो रहा है और उनके भव्य मंदिर के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। गौरतलब है कि भूमिपूजन कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए पूरी राम की नगरी अयोध्या धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है और राम की पैड़ी सहित तमाम मठ मंदिरों के अलावा अयोध्यावासी भी अपने मकानों पर दीपक जलाकर अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं। कुलमिलाकर राम की नगरी में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही थी, और आज ये तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।