Ayodhya:दो बच्चों संग घर से फरार महिला को इनायत नगर पुलिस ने सकुशल किया बरामद
*दो बच्चों संग घर से फरार महिला को इनायत नगर पुलिस ने सकुशल किया बरामद*
*सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने दर्ज की गुमशुदगी और तलाश में लगाई पुलिस टीमें*
*अनिल कुमार पाण्डेय*
*अयोध्या संवाददाता*।
इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह की तत्परता से दो बच्चों संग घर से फरार हुई महिला को पुलिस टीम ने महिला को बच्चों संग सकुशल बरामद करते हुए उसके पति के सुपुर्द कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी मोहम्मद शकील पुत्र जब्बार ने इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी मोबाइल फोन पर अपनी पत्नी सैमुल निशा के दोनों बेटों मोहम्मद सलीम उम्र 5 वर्ष तथा मोहम्मद शमीम उम्र 7 वर्ष के अपने साथ लेकर घर से फरार होने की जानकारी दी। दूरभाष पर मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक ने घर से भाग रही महिला के किसी भी अनहोनी घटना के कारित करने से पहले उसकी बरामदगी के लिए थाने की पुलिस टीम गठित कर सुराग रस्सी तेज कर दी। प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में गठित पुलिस टीम पूरी तरह से हरकत में आ गई और सूचना के मात्र 3 घंटे के अंदर ही बच्चों संग फरार महिला सैमुलनिशा को थाना क्षेत्र के ही तरौली बाजार के पास से सकुशल बरामद कर लिया और थाने ले आई। महिला की बरामदगी किए जाने के बाद प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बच्चों एवं बरामद महिला को उसके पति मोहम्मद शकील के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद पीड़ित पति मोहम्मद शकील ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुक्रिया अदा किया। प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने बताया कि परिवार में पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी के बाद महिला ने गलत कदम उठा लिया था। हालांकि पति पत्नी के बीच पनपे विवाद को दोनों ने आपसी सुलह समझौते से समाप्त कर लिया है तथा राजी खुशी से अपने घर को चले गए।