बाराबंकी :रामसनेहीघाट में दर्दनाक हादसा,बाइक सवार पिता-पुत्र को रोडवेज बस ने रौंदा,मौत
बाराबंकी ! जिले में बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार एक रोडवेज ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हुई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ। हादसा गुरुवार की सुबह लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र में मोहम्मदपुर चौराहा के पास हुआ था।
रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के सोहिलपुर गांव निवासी संतोष (40) पुत्र रामचंद्र गुरुवार की सुबह के 10:30 बजे अपने 11 वर्षीय पुत्र हर्षित के साथ बाइक से सुमेरगंज जा रहे थे। मोहम्मदपुर चौराहा के पास संतोष ने दाहिनी ओर बाइक मोड़ी। इसी बीच लखनऊ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिता पुत्र के मौके पर मौत हो गई। बस चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया।दुर्घटना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर कोतवाल सच्चिदानंद राय व उपनिरीक्षक सुनील दत्त भी पहुंचे। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए थे। घटना से घर में कोहराम मचा है।
बस यात्री ने पुलिस को दी सूचना
हादसा करने वाली बस का चालक वाहन समेत मौके से तो भाग निकला। लेकिन उसमें सवार एक यात्री ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। उसने रोडवेज बस का नंबर यूपी 70 ईटी 2199 बताया है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।
बेटे का इलाज कराने जा रहा था पिता
परिजनों ने बताया कि संतोष सुमेरगंज में दीपू के वेल्डिंग की दुकान में काम करता था। उसके बेटे हर्षित की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। उसका उपचार कराने और काम पर जाने के लिए वह सुमेरगंज आ रहा था।