अयोध्या के साइबर थाने का सीयूजी नंबर जारी
अयोध्या : परिक्षेत्रीय साइबर थाने का संचालन धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है। गुरुवार को शासन स्तर से जारी 18 साइबर थानों की सूची में अयोध्या के साइबर थाने का नाम और सीयूजी नंबर भी शामिल है। अयोध्या के परिक्षेत्रीय साइबर थाने का सीयूजी नंबर 7839876653 है। थाने का प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश सिंह पवार को बनाया गया है, जबकि उनका सहयोग करने के लिए उपनिरीक्षक शिवदीपक सिंह को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त छह आरक्षी तैनात किए गए हैं। इस थाने में एक लाख रुपये से अधिक की आर्थिक धोखाधड़ी व साइबर अपराध से जुड़े बड़े मामलों की विवेचना की जाएगी। सीयूजी नंबर जारी होने के बाद गुरुवार को सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर जिलों से शिकायतें साइबर थाने पहुंचीं, लेकिन मामले एक लाख रुपये से कम होने की वजह से उन्हें संबंधित पुलिस थानों पर शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया। इस थाने की स्थापना कराने में आईजी संजीव गुप्त की महत्वपूर्ण भूमिका है। थाने के लिए भवन और कर्मचारियों की त्वरित व्यवस्था उन्हीं के निर्देश पर कराई गई। पुलिस लाइन में स्थापित किए गए साइबर थाने का क्षेत्राधिकार पूरे अयोध्या मंडल में होगा। अयोध्या, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी और सुल्तानपुर में होने वाले साइबर अपराध से संबंधित विधिक कार्रवाई यह परिक्षेत्रीय साइबर थाना करेगा।