मवई(अयोध्या) : यूरिया को लेकर चंहुओर किसानों में मचा हाहाकार
माजनपुर साघन सहकारी समिति पर सैकड़ो किसानों की लगी भीड़
किसानों ने कहा कि समय से खाद न होगी तो पैदावारी पर पड़ेगी फर्क
अयोध्या(यूपी) ! यूरिया को लेकर चंहुओर अन्नदाताओं में हाहाकार मचा हुआ है।मवई क्षेत्र के सैकडों किसानों ने गुरुवार को मांजनपुर साघन सहकारी समिति पर पहुंचे।लेकिन यूरिया न मिलने से किसान आक्रोशित हुए।आक्रोशित किसानों ने समिति के सामने चंद समय के लिए सांकेतिक प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
ये भी देखे
अयोध्या : एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि पर मुवाबजे में असमानता पर भड़की भाकियू
बताते चले कि विकासखण्ड मवई अंतर्गत 55 ग्राम पंचायतें आती है।जिसमें किसानों को रसायन खाद की आपूर्ति के लिए नौ सहकारी समिति स्थिति है।किसानों का आरोप है कि एक तौ कोविड -19 के चलते इस बार समय से खाद आई नही।और जो आई भी वो बिचौलिए व पहुँचदारों को दे दी गई।गरीब किसान खाद के लिए हर रोज समिति का चक्कर काट रहा है।कृषि रक्षा इकाई मवई के प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने कि मवई क्षेत्र में करीब 5 हजार एकड़ भूमि पर धान की फसल रोपित की गई है।इस समय इन पौधों के विकास मजबूती व बाली निकालने में यूरिया जरूरी है।एडीओ कोआपरेटिव ने कहा डिमांड भेजी जा रही है।जैसे जैसे खाद आती है।वितरण कराया जाता है।