मवई(अयोध्या) ! खाद बांटते समय समिति का सचिव हुआ अचेत

अयोध्या ! विकासखण्ड मवई अंतर्गत मांजनपुर साघन सहकारी समिति के सचिव ललित तिवारी गुरुवार अचानक अचेत हो गए।दरअसल कई दिनों बाद समिति पर बुधवार की रात 400 बोरी यूरिया आई।गुरुवार की सुबह वो खाद का वितरण कर रहे थे।कि अचानक समिति पर भारी संख्या में किसान पहुंच गए।भारी भीड़ से कमरे में सांस लेना दूभर हो गया।व्व चिल्लाता रहा पर किसान नही हटे।अंततः सचिव चिल्लाते चिल्लाते अचेत हो गया।जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।सूचना मिलते ही एसओ राम किशन राणा एसआई संजय यादव मौके पर पहुंच किसान की भीड़ को हटाया।और सचिव को एक अलग कमरे में लिटाया।फिरहाल गुरुवार को 57 बोरी खाद वितरण हो पाई।शेष नही हो पाई।किसान वेवश होकर वापस लौट गए। सचिव ललित ने बताया बची खाद शुक्रवार को बांटी जाएगी।
