हरदोई : टार्च और मोबाइल की रोशनी में दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाई गई ट्रक हेल्पर की जान
विपिन मिश्रा ब्यूरो रिपोर्ट
भीषण सड़क हादसे के दौरान ट्रक के केबिन की चेंचिस में फंस गया था उसका हेल्पर
हरदोई जनपद के सुरसा थाना क्षेत्र के लखनऊ मार्ग के पचकोहरा तिराहे पर बीती रात तिराहे के कुछ लोगों ने मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की है।जहां पर रात हुई एक भीषण मार्ग दुर्घटना के दौरान ट्रक की चेंचिस में बड़ी बूरी तरह से फंसे, बरेली निवासी ट्रक हेल्पर को स्थानीय लोगों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टार्च और मोबाइल की रोशनी में चलाए गए रेस्क्यू आपरेशन में चेंचिस काटकर उसको जीवित बाहर निकाल लिया,।जिसके बाद पुलिस ने घटना में गंभीर रूप से घायल चालक और हेल्पर को जिला अस्पताल भिजवाया। बरेली निवासी ट्रक चालक जगदीश पुत्र विष्णु नरायन ,हेल्पर बरेली के ही निवासी डालचंद के साथ ट्रक लेकर लखनऊ की ओर जा रहे थे।रात साढ़े दस बजे के करीब पचकोहरा तिराहे के पास उनके ट्रक और आगे जा रहे एक अज्ञात ट्रक में भीषण हादसा हो गया ।हादसा इतना भयानक था की उनके ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए ,घटना में जगदीश और डालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए जिस कारण मौके पर चीख पुकार मच गई,धमाके की आवाज सुनकर पहुंची स्थानीय लोगों और पचकोहरा चौकी पुलिस ने चालक जगदीश को तो जैसे तैसे बाहर निकाल लिया । लेकिन डालचंद बुरी तरह से ट्रक की चेचिस में ही फंस रहा।, ,जिस पर पचकोहरा तिराहा निवासी आशू तिवारी , नंदकिशोर शर्मा गोपीकृष्ण गुप्ता ,गगांप्रसाद सुरेंद्र राठोर राजेंद्र राठौर और घनश्याम राठौर आदि ने मानवता दिखाते हुए पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर ,टार्च और मोबाइल की रोशनी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया , करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ,ट्रक की चेचिस को काटकर चीख कर चिल्लाकर बेसुध हो चुके डालचंद को जीवित बाहर निकाल लिया।। पुलिस ने दोनों घायलों को आनन फानन जिला अस्पताल भिजवाया।सुबह क्षेत्र के जिस व्यक्ति ने इस घटना को सुना तो तिराहे के इन सभी लोगों की प्रशंसा की।घटना के दौरान ही सुरसा पुलिस टीम भी मौजूद रहीं