हरदोई : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में असहाय नजर आ रहे समिति के सचिव
विपिन मिश्रा ब्यूरो रिपोर्ट
सहकारी समिति थाना टडियावां क्षेत्र के ऊनौती गांव में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां
हरदोई ! जिले में यूरिया खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।आलम ये है खाद को लेने के लिए समितियों पर भारी भीड़ इकट्ठा हो जा रही है।जिससे समिति के सचिव भी शोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में असहाय नजर आने लगे।
थाना टडियावां क्षेत्र के सहकारी केंद्र पर किसानों को आधार कार्ड जमा कराकर खाद की 2 बोरियों का वितरण किया जा रहा है।कोरोना महामारी के बीच किसान एक दूसरे पर चढ़कर आधार जमा कर रहे हैं और केंद्र प्रभारी यूरिया के बदले 10 अतिरिक्त भी ले रहे हैं यही हाल सहकारी समिति टडियावां पर कोई व्यवस्था ना होने कारण यहां पर भी जमकर किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उनौती सहकारी समिति समिति पर किसान एक दूसरे पर काफी भीड़ लगाए हुए हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है सबसे खराब व्यवस्था अय्यारी हर्रई सहकारी समिति पर देखने को मिली।यहां पर सही ढंग से खाद का वितरण नहीं किया गया।जबकि कई किसानों ने बताया इसके पहले जो खाद वितरण की गई है काफी धांधली की गई है इसकी जानकारी कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह को जैसे मिली सभी सेंटरों पर जाकर लाइन में लगवा कर खाद का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं