अयोध्या : जमीन कब्जेदारी में जमकर चले लाठी डंडे,पांच लहूलुहान

बाबाबाजार(अयोध्या)। मवई थाना क्षेत्र के चन्द्रामऊ बैरम गांव में गुरुवार की शाम आबादी कि जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लगभग पांच लोग घायल हो गये।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ने सभी घायलों को सीएचसी मवई पहुंचाया।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाबा बाजार चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी ने बताया कि ग्राम चन्द्रामऊ बैरम में गुरुवार की शाम आबादी की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर कलीम तथा मतीन के बीच विवाद हो गया।विवाद बढ़ने पर दोनों तरफ से लाठी डंडा चलने लगा।मारपीट के दौरान एक पक्ष के कलीम व सोनू तथा दूसरे पक्ष से मतीन,गुलशेर तथा शमशेर घायल हो गये। मवई के कार्यवाहक थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि कलीम की तहरीर पर मतीन,तौफीक,शमशेर,गुलशेर तथा शोएब तथा मतीन की तहरीर पर कलीम, सद्दाम,सोनू,मतलूब तथा महफूज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। चौकी इंचार्ज दृवेश त्रिवेदी ने सिपाही राजकुमार यादव शरदवीर सतीश कुमार अनुराग भारती, रविशंकर को लेकर ग्राम चन्द्रामऊ पहुंच कर दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
