September 17, 2024

लखनऊ:पार्क को संवारने के लिए आगे बढ़े हाथ,नवदुर्गा पार्क में गंदगी से निवासियों की छिड़ी जंग

0

लखनऊ: दिन चढ़ने के साथ ही विद्यावती वार्ड के नवदुर्गा मंदिर पार्क में गंदगी से जंग छिड़ गई थी। नवदुर्गा युवा वाहिनी के कई सदस्य सुबह ही पहुँच गए और धीरे धीरे अन्य लोग भी घरों से निकल कर पार्क में सफाई के लिए आ गए
सभी ने श्रमदान शुरू किया ही था कि देखते ही देखते 20 से अधिक स्थानीय लोग पार्क में आ गए। किसी के हाथ में फावड़ा था तो किसी के हाथ में झाड़ू। कोई खूरपा लेकर ही पहुंचा था जिसे सफाई का औजार बनाया। पहले झाड़-झंखाड़ साफ करने की कवायद शुरू हुई। इसी बीच कुछ लोग झाड़ू लेकर पार्क में सफाई करने लगे।

देखते ही देखते लगभग एक गाड़ी कचरा इकट्ठा कर लिया गया , कुछ उत्साहित युवकों ने पार्क में लगे नीम के समीप भूमि साफ करने में लग गए। इस सफाई अभियान के दौरान किसी में संकोच के भाव नहीं दिखे। हाथ से कचरा उठाने में भी नहीं ठिठके।

आज बड़ी-बड़ी घासों व जंगली पौधों की कटिंग करीब दो घंटे श्रमदान के बाद लोगों ने पार्क संवारने के लिए संकल्प लिया। इसके बाद तय हुआ कि अब पार्क की बड़ी-बड़ी घासों की कटिंग की जाए। इसके लिए पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी ने भरोसा दिया कि वे ग्रास कटर मशीन भिजवा कर कटिंग करवाएंगे जिससे बड़ी घासों को काटकर पार्क को समतल किया जाएगा। वहीं कन्हिया कुमार ने कहा कि पौधरोपण के लिए कुछ पौधों की व्यवस्था कर ली गई है। मुरारी उपाध्याय भी पीछे नहीं थे। उन्होंने युवाओं के साथ हर रविवार मौजूद रहने का संकल्प दोहराया।

पीपल व नीम का एक पेड़ ही बड़े इलाके को लाभ पहुंचाता है। यदि पार्क में ऐसे कई पौधे रोप जाएंगे तो सहज ही अंदाज लगा सकते हैं कि इलाकाई लोगों को अभियान से कितना फायदा होगा। पिंकू दुबे,-

पार्क को संवारने के लिए उसमें जमा गंदगी साफ करने में हमें कोई संकोच नहीं है। अभियान के आखिरी दिन तक हमारी सहभागीता बनी रहेगी। मेरी ओर से हर संभव प्रयास होगा कि पार्क संवर जाए। -दीप कुमार-

लोगों को जागरूक होना होगा। पार्क में गंदगी फेंकना बंद करना होगा। जिस पीपल के पेड़ की सफाई की गई, उसके चबूतरे पर टूटी मूर्तियां, लकड़ी के मंदिर रखे गए थे जिसको साफ कर निस्तारित किया गया। बबलू पांडेय

हम जानते हैं कि पार्क हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें सिर्फ अभियान तक ही पार्क संवारने के लिए जागरूकता सीमित नहीं रखनी चाहिए बल्कि पूरे वर्ष सतत प्रयास करना चाहिए। सुशील यादव

निश्चित रूप से पार्क संवर जाएगा तो सिर्फ सेक्टर डी वन को ही नहीं बल्कि पूरे इलाके को फायदा होगा। यहां लगे पीपल, नीम के पेड़ हवा स्वच्छ करेंगे तो हरियाली सुबह व शाम मन को तरोताजा कर देगा। संजय पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading