हरदोई : गैंगेस्टर के आरोपी तीन लोगों को टड़ियावां पुलिस ने दबोचा

विपिन मिश्रा ब्यूरो रिपोर्ट
यूपी ! हरदोई जनपद के थाना टडियावां के क्षेत्र के तीन गैंगस्टर एक्ट अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार एक भागने में सफल रहाम
अपर पुलिस अधीक्षक कपिल सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया शनिवार की सुबह 10 बजे हम को सूचना मिली गोपामऊ पिसावाँ मार्ग पर बाबूपुर कचनारी तिराहे के पास वांछित गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त तिराहे पर खड़े हैं तत्काल कोतवाली प्रभारी और राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचकर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया नाम पूछने पर बताया अमित पुत्र सुरेश निवासी कनौजी पूर्वी इस व्यक्ति पर छह मुकदमा पंजीकृत है और शिवम पुत्र रामबाबू पांच मुकदमा पंजीकृत हैं निवासी कन्नौजी पूर्वी गोपामऊ थाना टडियावां
अर्जुन उर्फ मथुरा निवासी टडोर तिराहा चार मुकदमा पंजीकृत है थाना टडियावां जबकि एक व्यक्ति फरार होने में सफल रहा जिसका नाम अमित पुत्र सुरेश निवासी मोहल्ला कंजड पुरवा थाना माधौगंज इस व्यक्ति के ऊपर दो मुकदमा पंजीकृत हैं मौका पाकर फरार हो गया
