मवई(अयोध्या) !तीन समितियों में 1200 बोरी बंटी यूरिया
मवई ! विकासखण्ड मवई में स्थित नौ सहकारी समितियों में से तीन समितियों पर रविवार को एडीओ कोऑपरेटिव सिधीश गौतम की निगरानी में यूरिया का वितरण किया गया।जिसमें साघन सहकारी समिति मैरामऊ बसौड़ी व सरवन टिकठा सामिल है।तीनों समितियों पर 400-400 बोरी खाद का वितरण हुआ।
एडीओ कोऑपरेटिव सुधीश गौतम ने बताया कि चूंकि इस यूरिया की मांग अधिक है।मेरा उद्देश्य है कि एक भी किसान छूटने न पाए इसके लिए प्रत्येक दिन एक एक किसान को एक एक बोरी यूरिया देने का निर्देश हुआ है।मैरामऊ साघन सहकारी समिति के अध्यक्ष तस्खीर खां स्वयं समिति पर मौजूद रहकर सचिव सुनील कुमार द्वारा खाद का वितरण कराया गया।इन्होंने ब्यात की समिति पर आए कुल 400 बोरी यूरिया खाद को करीब 300 किसानों में वितरित किया गया है।एडीओ कोआपरेटिव ने दावा किया है कि डिमांड लगातार भेजी रही है एक दो दिन में पुनः यूरिया का वितरण किया जाएगा।किसान परेसान न हो पीसीएफ व जिला प्रशासन यूरिया की आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास कर रही है।इन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी समिति से काला बाजारी की शिकायत आई तो कार्रवाई तय है।