हरदोई :बाइक सवार लुटेरों ने व्यापारी नेता से छीनी चेन

हरदोई ! घर के बाहर सुबह की सैर कर रहे व्यापारी नेता से बाइक सवार बदमाश चेन छीन कर भाग गए। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर घायल भी कर दिया। शहर के पाश इलाके में दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से सनसनी फैल गई। इससे पहले घंटाघर पर भी चेन स्नेचिंग की वारदातें हो चुकी हैं। ऐसे में शहरवासियों को अब सतर्क रहने की जरूरत है। पहले महिलाओं की चेन छीनी गईं, लेकिन अब बदमाशों ने पुरुषों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सर्कुलर रोड पर निर्मला वाटिका के बाहर व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता रविवार सुबह सैर कर रहे थे। वह अपने घर के बाहर ही थे तभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने झपट्टा मारकर गले में पड़ी उनकी सोने की चेन छीन ली। व्यापारी नेता के विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को धक्का दे दिया। इसके बाद वे भाग निकले। गिरने से उनके काफी चोटें भी आई हैं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आसपास खोजबीन की पर लुटेरों का कोई पता नहीं चल सका। इस आपराधिक वारदात से बेलाताल, शहीद उद्यान समेत अन्य जगहों पर सुबह-शाम टहलने वाले भी दहशत में आ गए हैं।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सुबह सबेरे हुई इस लूट की घटना से आसपास रहने वालों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले में कार्यवाई शुरू की है।
