अयोध्या : गम ख्वारी का त्यौहार शुरू,सफाई कर्मी भूमिगत,ताजिया स्थलों की आस पास लगा गंदगी का अंबार
मवई(अयोध्या) ! गम ख्वारी का त्यौहार मोहर्रम शुरू हो गया।नवई मोहर्रम को लोग ताजिया रखेंगे।लेकिन गांवो में ताजिया स्थल चौक के आस पास गंदगी का अंबार लगा हुआ।ऐसे हालत में गांव में साफ सफाई के लिए नियुक्त सफाई कर्मी भी भूमिगत हो गए है।और इस बार पंचायत कार्यालय द्वारा भी साफ सफाई में कोई खास दिलचस्पी नही दिखाई गई।तो आजिज आकर ग्रामीणों ने स्वयं साफ सफाई शुरू कर दी है।
बताते चले मवई ब्लॉक क्षेत्र के गांवो में तैनात सफाई कर्मी बेलगाम हो गए।वे अब गांवो में भी जाना मुनासिब नही समझते।और इधर भीषण बरसात भी हुई है।जिससे गांवो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।ऐसे में एक तरह जहां ग्रामीण कोरोना से भयभीत है तो वही संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका से खौफजदा है।नगरा गांव के लड्डन मोहर्रमी लियाकत आदि लोग बताते है कि तीन दिन बाद ताजिया रखनी है और गांव के चारों ओर नालियां पट गई है नाली का गंदा पानी गांव के रास्तों सहित ताजिया स्थल के आस पास फैला हुआ है।कई बार प्रधान व ब्लॉक में शिकायत की गई लेकिन कोई भी सफाई कर्मी नही आया।मजबूरन आज हम सभी ग्रामीण मिलकर नालियों की सफाई कर रहे है।इसके अलावा ब्लॉक क्षेत्र के सैदपुर मवई मखदूमपुर रानीमऊ सहबादचक रानीबाजार आदि गांवो में ताजिया रखी जाती है।और सभी जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है।एडीओ पंचायत विकास चन्द्र ने कहा कि सफाई कर्मियों अपने अपने गांवो में जैसे काम कर रहे थे कर रहे है।कोई नई व्यवस्था नही लागू की गई।