अयोध्या : यूरिया खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
रुदौली(अयोध्या) ! प्रदेश में चल रही यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार रुदौली दिग्विजय सिंह को सौंपा।पी सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला मुनीर अहमद खां जिला कांग्रेस महासचिव तथा रुदौली विधान सभा के प्रभारी विजय पाण्डेय युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणजीत सिंह,रुदौली कांग्रेस के नगर अध्यक्ष तारिक रूदौलवी के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में कहा कि इस समय धान की फसल खड़ी है और किसानों को यूरिया खाद की अति आवश्यकता है यदि किसानों की इस ज्वलन्त समस्या की ओर सरकार ने ध्यान नही दिया किसानों को खाद शीघ्र न मिली तो उनके धान की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।ज्ञापन में कांग्रेसियों ने मांग की कि किसानों के हित मे खुले बाजार व सहकारी समितियों पर भरपूर मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित कर किसानों को राहत दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मान सिंह, मुजतबा खां, बफाती, कसीम खां, फिरोज आलम, राधेश्याम रावत,मुजम्मिल खान,मो0 अमीन,शाहिद अली, मो0 नदीम,सुहेल अहमद,जगत रावत,इम्तियाज,शादाब,मसरूर आदि शामिल थे।