हरदोई :कोतवाली परिसर में युवक ने अपना काटा गला,गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

हरदोई ! कोतवाली मल्लावां में भाइयों के विवाद में कोतवाली पकड़ कर लाए गए एक युवक ने धारदार औजार से अपनी गर्दन काट ली। इससे हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
बताते हैं कि बुधवार की देर रात पुलिस मल्लाहन पुरवा निवासी युवक दरोगा को अवैध असलाह के साथ पकड़कर लाई थी। उसे रात से पुलिस थाने में बैठाये रही। गुरुवार की शाम को उसने किसी धारदर हथियार से अपनी गर्दन काट ली। जैसे ही पुलिस वालों ने उसके खून बहते देखा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।इस संबंध में एएसपी अनिल सिंह के मुताबिक पूरा प्रकरण संज्ञान में नहीं है। फिलहाल कोतवाली के अंदर गर्दन काटने का मामला गंभीर है। पूरे प्रकरण की जांच करा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो दोषी व्यक्ति होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
