अयोध्या : प्रशासनिक अमले ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा कमिश्नर
डीएम ने सोहावल के मांझा कला गांव में प्रभावितों से बात की
सोहावल(अयोध्या)!सोहावल तहसील के बाढ़ प्रभावित गांव मांझा कला में गुरुवार को काफी हलचल रही। सरयू के रौद्र रूप का बाढ़ विभीषिका के तौर पर प्रतिवर्ष की भांति दंश झेल रहे ग्रामीणों से मिलकर प्रशासनिक अमले के आलाधिकारियों ने मरहम लगाने की कोशिश की।
मौजूदा वस्तुस्थिति की जानकारी लेने पहुंचे अयोध्या के मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बाढ़ पीड़ितों से वन-टू-वन बातचीत कर राहत सामग्री की हक़ीक़त जानी। इस दौरान गांव वालों ने अपनी समस्याएं भी बताईं, जिसका निदान करने के लिए डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित भी किया।सोहावल एसडीएम विजय कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री के रूप में रोजमर्रा की आवश्यक चीज़ें वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि कमिश्नर-डीएम ने पीड़ितों से भौतिक तौर पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए तिरपाल, भूसा, खाद्य सामग्री व पेयजल की समुचित व्यवस्था के बारे में पूछताछ की।इस दौरे में उच्चाधिकारियों के अलावा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संतोष कुमार सिंह, तहसीलदार सोहावल प्रमेश कुमार सोनकर, नायब तहसीलदार विनय कुमार बर्णवाल, राजस्व निरीक्षक प्रियंबदा मिश्रा व लेखपाल रामयज्ञ सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।