अयोध्या : सिद्ध पुरुष महंत मंगली दास की तपस्थली पर होगा मंदिर निर्माण
रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी ने रखी नींव
चौरासी कोसी परिक्रमा परिक्षेत्र में स्थित मवई ब्लॉक के गायत्रीनगर में है मंगली दास की तपोभूमि
ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी की अगुवाई में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
पटरंगा(अयोध्या)! सिद्ध पुरुद्ध महंत मंगली दास की तपस्थली का अब सुन्दरीकरण होने के साथ साथ उनकी समाधि के समीप एक मंदिर का भी निर्माण होगा।ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी की अगुवाई में गुरुवार को नगर पुरोहित पंडित ओम प्रकाश मिश्र द्वारा भूमि पूजन कराया गया।इस दौरान नगर महामंत्री आकाश मणि त्रिपाठी के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी संत कमल नयन दास ने भूमि पर पांच ईंट रखकर सौन्दरी करण व मंदिर निर्माण की नींव रखी।
बताते दे चौरासी कोसी परिक्रमा परिक्षेत्र में स्थित गायत्री नगर पटरंगा में वर्षो पहले एक सिद्ध पुरूष संत मंगली दास थे।जिनकी यही एक विशाल वट वृक्ष के नीचे तपस्थली थी।और यही पर इस संत ने शरीर त्याग दिया था।नगरवासियों ने इसी स्थल पर इनकी समाधि बनाकर पूजा अर्चना करते थे।और दीवाली में दीप जलाते थे।मान्यता थी कि जो भी इस स्थल पर दीपावली में दीप जलता है।उसके सारे कष्ट मिट जाते है।इस स्थल पर चौरासी कोसी परिक्रमा में शामिल साधु संत एक रात्रि विश्राम करते है।नगरवासियों ने ब्लॉक प्रमुख से इस स्थल का सुन्दरीकरण कराने की मांग की।जिस पर कार्य शुरू भी हो गया है।गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख के अनुरोध पर श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तरिधिकारी संत कमल नयन दास गायत्री नगर में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे और पांच ईंट रखकर सुन्दरीकरण व मंदिर निर्माण की नींव रखी।इस दौरान आचार्य आनंद शास्त्री दीपक शास्त्री भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू कार्यक्रम संरक्षक राम नरेश तिवारी डा0 अल्हण गोंडवी महंत अशोक दास राजेश मिश्र रमेश मिश्र जितेंद्र शुक्ल शान्ती देवी विजय मिश्र देवेंद्र शुक्ल दीपक शुक्ल दिनेश द्विवेदी राम कुमार गुप्त पप्पू मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ये तपोभूमि
मवई ! मखौड़ा धाम से निकलने वाली 84 कोसी परिक्रमार्थियों का एक दिवसीय विश्राम स्थल गायत्रीनगर के इस तपोभूमि को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।मवई ब्लॉक प्रमुख/भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव तिवारी इसे एक आदर्श नगर बनाने में जुट गए है।लगभग दो माह से चल रहे विकास कार्यो में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ करवाने के साथ नगर के सभी मार्गो पर इंटर लॉकिंग का कार्य भी लगभग सम्पन्न हो गया है।ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि अब नगर में एक सुंदर पार्क की स्थापना की जाएगी।जिसमें एक सार्वजनिक शुलभ काम्प्लेक्स का भी निर्माण कराया जाएगा।साथ ही इसमें पुस्तकालय वाचनालय व साप्ताहिक सत्संग भवन का भी निर्माण कराया जाएगा।पार्क में एक अच्छी पुष्प वाटिका के साथ पानी फौव्वारे का भी निर्माण कराया जाएगा।