अयोध्या : कोरोना काल में सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे बैंककर्मी
बैंक कर्मियों की कार्यगुजारी से खाता धारक परेसान
मवई चौराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा दुल्लापुर में हाइवे तक हर रोज लगती हैं लाइन
मवई(अयोध्या) ! अयोध्या- लखनऊ नेशनल हाइवे के किनारे मवई चौराहा पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा दुल्लापुर में बैंक कर्मियों की मनमानी का खामियाजा खाता धारकों को उठाना पड़ रहा है।मजबूर खाता धारकों को इस कोरोना काल में भी कड़ी धूप में सुबह से दिन भर लाइन लगाना पड़ रहा है।इस दौरान शोशल डिस्टेंसिंग भी पूरी तरह निष्क्रिय ही रहता है।और ये हाल विगत एक माह से चल रहा है।
बता दें कि एक ओर जहां पर सरकार जगह जगह पर चेकिंग लगा कर वाहनों पर सवार लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दे रहे हैं और एक मीटर की दूरी बनाने पर जोर दे रहे हैं।वही मवई पुलिस व बैंक ऑफ इंडिया की शाखा दुल्लापुर के प्रबंधक की लापरवाही के चलते गेट से लेकर हाइवे तक खाताधारक अपनी जान जोखिम में डालकर लाइन लगाए रहते है।अपना बैंक में काम निपटाने के लिए महिला व पुरूष सुबह सात बजे से ही आकर गेट के सामने लाइन लगा कर बैठ जाते है।उपभोक्ताओं का कहना है कि इस बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लोगों की लंबी भीड़ जमा हो जाती हैं अगर कर्मचारी लोगों के काम को जल्दी से निपटाये तो अधिक भीड़ एकत्र न हो पाए।इस बाबत मवई थाना प्रभारी रामकिशन राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भीड़ को हटाने के लिए सिपाही लगा दिया है मैं भी रोज जाता हूँ लेकिन जनता मानने को तैयार ही नही है।बैंक के सामने जगह कम होने के कारण भीड़ अधिक हो जाती हैं शोसल डिस्टेंसिंग के विषय में बात की गई तो बताया कि हमने सिपाही से कह रखा है ।
शिक्षक से धक्का मुक्की करने से संघ ने जताई नाराजगी
मवई ! शिक्षा क्षेत्र मवई के प्राथमिक विद्यालय कुशहरी के प्रधानाचार्य व प्राथमिक शिक्षक संघ के मवई ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ खान के साथ मंगलवार को बैंक आफ इंडिया के कर्मचारियों ने उनसे धक्का मुक्की की।आरिफ खान का आरोप है कि वे मंगलवार को अपने प्राथमिक विद्यालय कुशहरी के एमडीएम खाता के सिलसिले में बैंक में लगभग 15 दिनों से लगातार जा रहे।इन्होंने बताया मंगलवार को जब इन्होंने शाखा प्रबंधक से कहा कि आप लोग हमारा काम क्यों नही कर रहे हो जो रोज रोज हमे दौड़ा रहे हो।इस पर बैंक के कर्मचारी भड़क उठे और अपशब्द कहते हुए धक्का मुक्की करने पर उतर आए और बैंक से बाहर निकल जाने को कहा।इन्होंने अफसरों को पत्र भेजकर शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाही की मांग की है।इस बाबत उपशाखा प्रबंधक गुलशन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरिफ खान के साथ किसी कर्मचारी ने धक्का मुक्की नही की है यह आरोप निराधार हैं।