April 19, 2025

हरदोई:रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें जलमग्न

img-20200831-wa00092428540820108908231.jpg

रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें जलमग्न ।
विपिन मिश्रा ब्यूरो की रिपोर्ट

हरदोई जनपद के तहसील सवायजपुर

रामगंगा का जल स्तर बढ़ने से सवायजपुर तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की फसलें बाढ़ की चपेट में आकर जलमग्न हो गयीं हैं । पानी तीव्र गति से गांवों की ओर रुख कर रहा है ग्रामीणों की रात दिन की नींद उड़ गई हैं क्योंकिं उनके खेत बाढ़ में कट गये लेकिन सवायजपुर तहसील से अभी तक कोई अधिकारी हाल लेने नही पहुंचा । कई गांवों में नदी काफी तेजी से कटान कर रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है।

पहाड़ों पर हुई ज्यादा बारिश के चलते अब नदियों में उफान की स्थिति बनी है। तेज बारिश के चलते रामगंगा, गर्रा व गंगा आदि नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण ग्राम मोल्हनपुर, अलीगंज ननखेरिया, सूरजपुर दुर्जना,कनत्थूखेड़ा आदि ग्रामों में नदियों की तेज लहर काफी तेजी से जमीनों का कटान कर रही है। फसलों में पानी भर गया है। किसान खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं। जानवरों के चारे को लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोल्हनपुर के दाताराम ने बताया कि बाढ़ से मेरी 12 बीघा जमीन कट गयी राजकिशोर की 6 बीघा , वीरेंद्र सिंह 6 बीघा, हरिश्चन्द्र 10 बीघा , महेंद्र 7 बीघा, रामनरेश की 15 बीघा खड़ी फसल बाढ़ में कट गयी ग्रामीणों ने सुस्त तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगायी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading