हरदोई:पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गुप्ता की सक्रियता के चलते घटना टली मयंक अग्रवाल सुरक्षित
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गुप्ता की सक्रियता के चलते घटना टली मयंक अग्रवाल सुरक्षित
हरदोई की सीमा से गैर जनपदों को जाने वाली सीमाओं पर पुलिस चेकिंग करने के आदेश हुए जारी
विपिन मिश्रा ब्यूरो की रिपोर्ट
छोटे व बड़े सभी वाहन बिना जांच के नहीं जा पाएंगे
जनपद की सीमा ने मल्लावां थाना अंतर्गत
निर्माण कार्य करा रहे मयंक अग्रवाल का हुआ था अपहरण
उनके बिजनेस पार्टनर से चल रहा था इनका विवाद
पार्टनर इनको जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी से उठा ले गए
पुलिस अधीक्षक हरदोई अमित कुमार ने हरदोई पर निकटवर्ती जनपदों में करवाई थी दुपहिया व चौपाया वाहनों की सघन जांच , अपहरणकर्ता वह अपहृत युवक मयंक अग्रवाल ऊंचाहार रायबरेली थाने के पास बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक हरदोई अमित कुमार ने बताया कि मयंक अग्रवाल सुरक्षित हैं, और रायबरेली के ऊंचाहार थाने में बरामद कर लिए गए हैं। क्योंकि मुकदमा हरदोई जनपद के अलावा थाने में पंजीकृत किया गया था, इसलिए हरदोई जनपद की टीम ऊंचाहार रायबरेली के लिए भेजी जा रही है। जहां से मयंक अग्रवाल को हरदोई लाया जाएगा और आगे की वांछित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।