अमेठी : संग्रामपुर एसओ राजीव सिंह के हाथ एक सफलता लगी,12 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी : जिले की संग्रामपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।प्रभारी निरीक्षक द्वारा मु0अ0सं0 392/19 व 393/19 धारा 457/380/411 भादवि में वांछित अभियुक्त व रुपये 12 हजार का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार कर चोरी के 1200 रुपये बरामद किया गया है।
क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह थाना संग्रामपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 392/19 व मु0अ0सं0 393/19 धारा 457/380/411 में वांछित अभियुक्त गंगाराम उर्फ दाऊ पुत्र शिवहरख निवासी बर्तली थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को धनापुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त मुकदमे से संम्बन्धित 1200 रुपये बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गंगाराम उर्फ दाऊ 12000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है । थाना संग्रामपुर द्वारा विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।
