अयोध्या : पटरंगा पुलिस को मिली सफलता,जिले में लुटेरों के एक सक्रिय गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार
रात का फायदा उठाकर एक अन्य शातिर अपराधी मौके से हुआ फरार।
वाहन चेकिंग के दौरान पटरंगा पुलिस को मिली सफलता।
पटरंगा(अयोध्या) ! जिले के पटरंगा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लग गई है।लुटेरों के सक्रिय गैंग के एक सदस्य को दबोच लिया।जबकि गिरफ्तार लुटेरे का दूसरा साथी रात का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।पुलिस की माने तो जिले में एक लुटेरों गैंग सक्रिय होकर इनायतनगर खंडासा कोतवाली नगर में लूट की घटना को अंजाम दिया।पांच लोगों के इस गैंग ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था।
बताते चले अपराध व अपराधियों की करतूत को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पूरे जिले एक अभियान चला रखा है।इसी अभियान के परिपेक्ष्य गुरुवार की देर रात पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह एसआई अमरनाथ यादव रणजीत यादव कांस्टेबल राम किशुन हरिकिशन के साथ धमौरा तिराहे पर चेकिंग लगाकर संदिग्धों पर नजर रख रहे थे।कि अचानक मोटर साइकिल सवार दो संदिग्ध युवक उधर से गुजर रहे थे।और पुलिस को देखते ही अचानक ब्रेक मारते हुए मोड़कर भागने लगे।तभी उनकी बाइक फिसलकर गिर गई।एसओ सहित अन्य पुलिसकर्मी उसका कुशल क्षेम जानने के लिए मौके पर दौड़कर गए।इतने में बाइक पर पीछे बैठा एक अन्य युवक पुलिस को अपनी ओर आते देख मौके से भाग गया।मौके पर मौजूद एसओ स्वंय बाइक समेत गिरे युवक को उठाने लगे।तभी उसके पर रहा एक अवैध तमंचा जमीन पर गिर गया।एसओ संतोष कुमार सिंह के मुताविक तमंचा दिखने से मामला संदिग्ध लगा तो उसकी तलाशी करवाई गई तो उसके पास से करीब आधा किलो चांदी व कारतूस में बरामद हुआ।पुलिस ने जब सख्ती से पूँछताक्ष की तो उसने अपना नाम-पता रोहन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी सुभाषनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या बताया।गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने फरार साथी का नाम सिकन्दर ग्राम सरेठी दर्शननगर का बताया है।
जुलाई माह में इनायतनगर क्षेत्र में हुई लूट का माल बरामद
विगत माह इनायतनगर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में रोहन भी शामिल रहा।उसके पास से पुलिस ने लूट का आधा किलो चांदी भी बरामद करने का दावा भी पुलिस कर रही है।पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त रोहन व उसकी टीम सर्राफा व्यवसायियों की रेकी कर घटना को अंजाम देते थे।इसके विरुद्ध धारा 41/411 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अगले कई राज
पटरंगा पुलिस के हाथ दबोचे गए शातिर अपराधी रोहन ने पूँछताक्ष के दौरान पुलिस को कई बड़े अपराध का खुलासा किया।साथ ही कई राज भी उगले।एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में चार पांच व्यक्तियों का एक गैंग है।जो जिले के खंडासा इनायतनगर में लूट के कई घटनाओं को अंजाम दिया।इतना ही नही कुमारगंज एक पोंजी कंपनी के व्यक्ति अंजनी गुप्ता को अगुवा कर फिरौती लेने की योजना भी ये गैंग बना रहा था।इन्होंने बताया इस गैंग के प्रत्येक सदस्य को शीघ्र ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।