लखनऊ : आखिरकार चंदन हॉस्पिटल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, ये है पूरा मामला
लखनऊ. राजधानी के बहुचर्चित चंदन अस्पताल के खिलाफ आखिरकार शुक्रवार को मुकदमा दर्ज हो ही गया। आपको बता दें कि चंदन हास्पिटल के खिलाफ विभूतिखण्ड थाने में 304ए व 15(3) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। चिकित्सीय लापरवाही के मामले में चंदन हास्पिटल के निदेशक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व डाक्टर अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारीगण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार अस्थाना ने चंदन हास्पिटल के खिलाफ विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार अस्थाना की पत्नी विभा अस्थाना की चंदन अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मौत हो गई थी। बीते 9 फरवरी 2020 को चंदन हास्पिटल में विभा अस्थाना। भर्ती हुई थीं। वहीं, 16 फरवरी को विभा अस्थाना की मौत हुई थी। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट के निर्देश पर विभूतिखण्ड थाने में चंदन अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। चंदन हास्पिटल पर मेडिकल नेग्लिजेंसी का गंभीर आरोप लगा है।