अयोध्या : एसओ संतोष सिंह को साथी पुलिस कर्मियों ने दी विदाई
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाने का करीब डेढ़ साल से कमान संभाले रहे एसओ संतोष कुमार का स्थानांतरण पूराकलंदर होने पर वे तत्काल चार्ज लेने चले गए।दूसरे दिन अपना सामान उठाने आए पूर्व थानाध्यक्ष को साथी पुलिस कर्मियों ने पुष्प गुच्छ देकर व माला पहनाकर उन्हें विदाई दी।इस दौरान संतोष सिंह के कार्यकाल की साथी पुलिस कर्मियो व अन्य सम्मानित नागरिकों ने खूब सराहना की।इस अवसर पर हाइवे चौकी प्रभारी आरसी यादव वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश पांडेय उपनिरीक्षक रणजीत यादव उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव कांस्टेबल सुनील कुमार आकाश सतीश यादव राम प्रेस यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
सराहनीय रहा कार्यकाल
पटरंगा थाने में डेढ़ वर्ष से ऊपर तक का कमान संभाले रहे एसओ संतोष सिंह का कार्यकाल सराहनीय रहा।इस दौरान इन्होंने कई बड़ी घटनाओं को खोलने में सफल रहे।कई अच्छे कार्यो के लिए पूर्व एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा कई प्रशस्ति पत्र भी इन्हें मिला।सही मामले में न्याय दिलाने के लिए वो हर सम्भव प्रयास उनके स्वभाव में था।
गरीब असहाय की मदद में रहते है आगे
संतोष सिंह धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है।ये जय गुरुदेव के शिष्य होने के नाते इन्हें नशा करने वाले से नफरत सी थी।जब तक ये थाने में रहे शराब पीकर कोई थाने नही जा सकता था।वो चाहे पुलिस कर्मी हो या आमजन।ये अक्सर लोगो को समझाते हुए बोले देते थे कि सादा जीवन उच्च विचार ही मनुष्य को महान बनाता है।ये अक्सर चलते चलते किसी गरीब असहाय को देखते ही रुक जाते है और उसका हाल चाल पूंछने के साथ उसकी मदद खाने के सामान व पैसे से करते है।
झूठ से थी सख्त नफरत
यूं तो एसओ संतोष सिंह एक गंभीर स्वभाव के व्यक्ति थे।पीड़ित फरियादी जो भी उनके सामने पहुंचता तो वे उसे गभीरता से लेते थे।तत्काल कार्यवाही भी करते थे।लेकिन यदि पीड़ित या आरोपी उनसे झूठ बोलता तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर हो जाता था।
कोरोना काल मे की जीतोड़ मेहनत
पटरंगा थाने में रहते हुए संतोष कोरोना काल मे जीतोड़ मेहनत कर अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखने में काफी हद तक कारगर साबित हुए।प्रवासी मजदूरों के लिए जिले की सीमा पर रहते हुए उन्हें महीने भर भोजन पानी नास्ता मुहैय्या कराया।
पटरंगा थाने के भवनों की बदली रंगत
पटरंगा थाने की कमान संभालते ही उन्होंने यहां के जर्जर भवन को देख उसे ठीक कराने की बात साथी पुलिस कर्मियों व क्षेत्र के कुछ सम्मानित नागरिकों से कहा।और लोगों से जनसहयोग लेकर थाने में चार नए कमरे का निर्माण कराया।पुराना कार्यालय व बैरिक भी सही कराया।परिसर में साफ सफाई कराकर उसमें शोभाकार पौधे लगवाए।साथ ही थाने के पूरी विद्युत सप्लाई सही कराया।कई बार पूरे थाने की रंगाई पुताई भी करवाई।
किसान नेता दिनेश दूबे ने पूराकलंदर थाने पहुंच किया सम्मान
अपने कार्य व्यवहार के चलते एसओ संतोष सिंह कई लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी।इस व्यवहार के कायल किसान नेता दिनेश दूबे पहले पहले थाने में विदाई दी।फिर रसाथी कार्यकर्त्ताओं को लेकर पूराकलंदर थाने पहुंचे और नए थाने का चार्ज मिलने की बधाई दी।स्वागत करने वालों में शिव प्रसाद पाण्डेय, डा0 राम जन्म वर्मा, राम भवन यादव, वीरेंद्र पांडे,विमल कुमार वर्मा,राधा,बिन्दू देवी, सहित अन्य लोग शामिल हुए।