अयोध्या : बेकाबू अज्ञात वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत-दो घायल
हादसे के बाद अनियंत्रित वाहन ने दो बाइको व एक साइकिल सवार को भी मारी टक्कर।
दुर्घटना करने वाला वाहन मौके से हुआ फरार।
पटरंगा थाना के रानीमऊ चौराहा पर हुआ ये दर्दनाक हादसा।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रानीमऊ चौराहा पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोग घायल हो गए हैं।जबकि एक अन्य घायल शिक्षक की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।हादसे में घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दुर्घटना करने वाला वाहन मय चालक समेत मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे रानीमऊ चौराहा पर अयोध्या की ओर जा रही एक अनियंत्रित कार सबसे पहले एक बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारा।हादसे में दम्पत्ति अपनी मासूम बच्ची के साथ बाइक समेत गिर गए और घायल हो गए।उसके बाद 50 मीटर आगे जाने के बाद वो एक साइकिल सवार को भी पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया।इस दौरान बगल से गुजर रहा एक साइकिल सवार भी बाइक से टकरा गया।जिससे दोनों वाहन समेत गिर गए।हादसे में घायल अनिल कुमार उम्र 40 वर्ष व उसकी मां कौशिलिया देवी उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी बबुआपुर बेलहरी थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को ग्रामीणों ने उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।वही घायल साइकिल सवार शिक्षक साहेब शरण वर्मा पुत्र राम किशुन उम्र 55 वर्ष निवासी संडवा भेलू थाना असन्दरा जनपद बाराबंकी को स्कूल के प्रबंधक रुद्र प्रकाश वर्मा नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने शिक्षक की हालत गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में इलाज शुरू होने से पूर्व उनकी मौत हो गई।मृतक शिक्षक रानीमऊ चौराहा पर स्थित अमरचंद पटेल इंटर कालेज में अध्ययन का काम करते है।वहां से छूटने के बाद घर जाते समय वे हादसे के शिकार हो गए।इस बाबत पटरंगा थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।