May 13, 2025

अयोध्या:प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर छात्रों ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ,चौक में बनाकर बेचा पकोड़ा

img-20200917-wa00708307728152108366162.jpg

छात्रसंघ अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव कान्हा ने कहा इस तानाशाह सरकार में हर छात्र हर नागरिक अपने को ठगा महसूस कर रहा है ये सरकार छात्र कर्मचारी व्यापारी गरीब मजलूम सबकी विरोधी है इसका किसी से कोई लेना देना नहीं है।
छात्रसंघ अध्यक्ष ने अपने सांकेतिक प्रदर्शन से आम नागरिकों छात्रों से अपील की इस तानाशाह सरकार की हर जन विरोधी नीतियों का विरोध खुलकर एक होकर करे और इस सरकार को उखाड़ फेकने का काम करे।
कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ छात्र नेता शिवांशु तिवारी, संजय यादव, अजय मिश्र, राम आशीष वर्मा, निकेश यादव, आयुष अमन यादव व छात्र सुंदरम शर्मा, देवा श्रीवास्तव, क्षितिज वर्मा, करमजीत राजभर, विपुल पटेल, सचिन यादव, मो सलमान, सुनील वर्मा, हर्षित सिंह, भैरव शुक्ला, गगन श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, रविन्द्र मौर्य, हरिओम मिश्रा, लिटल भारती, मो दिलशाद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading