अयोध्या:प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर की रूदौली में युवाओं ने किया हवन

सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल व भाजपा नेता आशीष शर्मा ने मोदी जी की आयुवृद्धि व नीरोगता के लिए आहुतियाँ अर्पित की
रूदौली- अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल व भाजपा नेता आशीष शर्मा ने उनकी आयुवृद्धि व नीरोगता के लिए हवन किया।पुरोहित आचार्य बालमुकुंद तिवारी ने वेदमन्त्रों के साथ मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य, आयुवृद्धि व यशवृद्धि के लिए आहुतियाँ अर्पित कराईं। भाजपा नेता आशीष शर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल ने कहा कि भारत को परम वैभव तक पहुंचाने के लिएमोदी जी का दीर्घकाल तक प्रधानमंत्री बने रहना अत्यंत आवश्यक है । इसी भावना के साथ हम सभी आज ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें लंबे समय तक भारत का नेतृत्व करने की शक्ति प्रदान करें। हवन में नीरज द्विवेदी, मनीष चौरसिया अनिकेत अग्रवाल, अखिलेश सिंह, आकाश , अर्चित अग्रवाल ने भी अग्नि में आहुतियाँ डाल मोदी जी दीर्घ जीवन की कामना की।
