लखनऊ:प्रधाममंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपाइयों ने मजदूरों में बांटे फल व मास्क

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस कड़ी में लखनऊ के विद्यावती वार्ड 2 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मजदूरों में फल एवं मास्क का वितरण किया
कार्यक्रम में पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी ,पार्षद सरबजीत सिंह ,मुरारी उपाध्याय,अरविंद चौबे,मनीष अवस्थी ,दीपक लाम्बा ,संजय पांडे व नवदुर्गा युवा वाहिनी के कार्यकर्ता विशेषरूप से उपस्थित हुए
पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने गरीबी को देखा है, समझा है, इसलिए उन्होंने देश से गरीबी को खत्म करने का संकल्प लिया है। इस दिशा में वह लगातार कार्यक्रम चला रहे हैं। हमारी पार्टी अंत्योदय के पथ पर अग्रसर हैं। अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उदय को हम संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार कोरोना महामारी जैसे विपरीत परिस्थितियों को भी अवसर में बदलने का काम किया है और इसी काल में बहुत सारी योजनाएं चलाई गई हैं। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना, आत्मनिर्भर भारत इत्यादि शामिल हैं।
