Kanpur: छात्रा का अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर हुआ वायरल

कानपुर, योशदानगर में रहने वाली एक छात्रा अपनी ही अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर देखकर सन्न रह गई, घर वाे भी हैरान हो गए। अब ये किसी साइबर अपराधी की हरकत है या फिर कोई छात्रा को बदनाम करना चाहता है। शिकायत पर पुलिस की साइबर सेल ने फोटो अपलोड करने वाले का पता लगाना शुरू कर दिया है, वहीं छात्रा ने अपनी सहेली पर संदेह जताया है।
यशोदानगर निवासी छात्रा की फेसबुक से फोटो लेकर साइबर अपराधियों ने अश्लील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। मामले की जानकारी एक रिश्तेदार ने दी तो छात्रा व उसका परिवार हैरान रह गया। पीडि़ता ने नौबस्ता थाना व साइबर सेल में गुहार लगाई है। पुलिस फेसबुक इंडिया को ईमेल भेजकर फोटो हटवाने और आरोपित का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्र ने बताया कि छात्रा ने अपनी एक सहेली पर संदेह जताया है। साइबर सेल की मदद से फोटो अपलोड करने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। तहरीर आने पर आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
