अयोध्या : एक सप्ताह पूर्व हुई दुर्घटना में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना अन्तर्गत गनौली गांव के निकट हाइवे पर एक सप्ताह पूर्व हुए हादसे में एक अधेड़ घायल हो गया।जिसकी उपचार के दौरान मंगलवार की देर रात ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।
जानकारी के मुताविक धमौरा गांव निवासी गंगा प्रसाद पांडेय उम्र 70 वर्ष 16 सितंबर की दोपहर एक पुरोहित से मिलने गड़रिया का पुरवा गांव जा रहे थे।कि लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ऑल्टो कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए मौके से भाग गई।इस हादसे में गंभीर रूप से घायल गंगा प्रसाद को सीएचसी रूदौली में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया था।जहां उपचार के दौरान मंगलवार की देर शाम उनकी मौत हो गई।मृतक के पुत्र रविशंकर पांडेय ने बताया पोस्मार्टम के बाद बुधवार को उनका शव पैतृक गांव धमौरा लाया गया।जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया।श्री पांडेय की मौत पर समाजसेवी विनोद सिंह मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी मो0 अली विपिन मिश्र मास्टर उजैर अहमद प्रदीप पांडेय पवन तिवारी संतोष सिंह आदि लोगों ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
