अयोध्या : छुट्टा मवेशियों से बचा तो दैव राजा हो गए खफा
मवई(अयोध्या) ! विगत 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश से किसानों के माथे पर चिंता साफ झलकने लगी है।किसानों ने अपनी किस्मत को कोसते हुए कहा कि किसी तरह छुट्टा गोवंशों से बचा भी तो इस समय दैव राजा ही खफा हो गए।जिसके चलते धान की फसल चौपट होने की आशंका प्रबल हो गई।
मवई ब्लॉक क्षेत्र के किसान राम नरेश वर्मा कमलेश वर्मा जय सिंह वर्मा आदि लोग बताते हैं कि कोरोना काल मे किसी तरह धान की नर्सरी लगाकर छुट्टा गोवंशों से बचाते हुए धन की फसल तैयार की।लेकिन विगत 36 घंटे से ऊपर हो गई बारिश रुकने का नाम नही ले रही है।आसमान में अभी बादल छाए है यदि यही हाल रहा तो धान की फसल गिरकर सड़ जाएगी।वही किसान महफूज अहमद बुधई वर्मा रमेश की माने तो कोरोना संक्रमण के इस दौर में किसी तरह उधार व्यवहार पूंजी लगाकर महंगे दामों में धान की फसल लगाया था।लेकिन इस समय हो रही बारिश की वजह से काफी नुकसान सहना पड़ सकता है।