अयोध्या : सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे दो शार्प शूटर को पटरंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने दी थी हत्या की सुपारी
बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना अन्तर्गत अजईमऊ गांव निवासी है देवेंद्र सिंह
लखनऊ में रहे इसी थाना क्षेत्र के बघौली गांव निवासी दिनेश द्विवेदी की हत्या के लिए 6 लाख की दी थी सुपारी
एसएसपी दीपक कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पटरंगा पुलिस द्वारा दबोचे गए शूटर
पटरंगा(अयोध्या) ! सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे दो शार्प शूटरों को पटरंगा पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया।पुलिस को ये सफलता एसएसपी द्वारा छेड़े गए अभियान के क्रम में मिली है।एसएसपी दीपक कुमार सुपारी किलर को दबोचने वाली टीम को पांच हजार का इनाम दिया है।
बताते चले वांक्षित अभियुक्तों व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार द्वारा अपराध को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के क्रम में 24 सितंबर की देर रात पटरंगा एसओ रतन शर्मा के साथ पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था।चेकिंग के द्वारा एक मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक को पुलिस टीम द्वारा।रोका गया।जिनकी जामा तलाशी लेने पर दोनों के पास से दो अवैध तमंचा व छः जिंदा कारतूस सहित एक लाख रुपये नगद बरामद हुए।एसओ ने दोनों को हिरासत में लेते हुए थाने लाया जहां कड़ाई से पूँछताक्ष करने के बाद दोनों संदिग्ध युवक एक शार्प शूटर निकले।जो छः लाख रुपये की सुपारी लेकर गांव बघौली थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी निवासी दिनेश द्विवेदी की हत्या करने जा रहे थे।जिन्हें पटरंगा पुलिस द्वारा बीच रास्ते मे ही दबोच लिया गया।एसओ रतन शर्मा ने बताया पूँछताक्ष के दौरान दोनों ने बताया कि उन्हें हत्या की सुपारी देवेन्द्र सिंह निवासी अजईमऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी के द्वारा दी गई थी।जो भाकियू के पदाधिकारी भी है।हत्या करने की कीमत 6 लाख रूपये तय हुई थी।जिसमें से एक लाख रुपये एडवांस के रूप में मिला था।शेष 5 लाख हत्या करने के बाद देने के लिए कहा था।इस प्रकार पुलिस की सक्रियता के कारण एक गम्भीर घटना घटित होने से बच गयी।
दोनों सुपारी किलर भेजे गए जेल
एसओ रतन शर्मा ने दिनेश की हत्या की सुपारी लेने वाले दो सुपारी किलर बाराबंकी जिले के है।जिसमें से एक शुभम वर्मा पुत्र स्व0 चेतराम वर्मा निवासी भटपुरवा थाना टिकैतनगर का निवासी है और दूसरा उत्तम रावत पुत्र कृष्ण कुमार रावत गांव प्यारनपुर थाना जैतपुर का निवासी है।दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 व 115/302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।सीओ रूदौली डा0 धर्मेन्द्र यादव ने बताया दोनों अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास के बावत आसपास के जनपदों में जानकारी खंगाली जा रही है ।
हत्या की सुपारी देने वाला दो दिन पूर्व गया है जेल
हत्या की सुपारी देने वाला व्यक्त की बारे जानकारी करने पर पटरंगा एसओ रतन शर्मा ने बताया वो दिन पूर्व जेल गया है।उसे टिकैतनगर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है।जबकि एसओ टिकैतनगर आलोक वर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व उसे लखनऊ पुलिस ले गई।किस मामले में ले गई ये हमें नही पता।शार्प शूटरों के आपराधिक इतिहास के बाबत बताया उसके विरुद्ध टिकैतनगर में कोई अपराध नही दर्ज है।फिरहाल रजिस्टर खंगलवाया जा रहा है।इन्होंने अभी तक इस मामले पटरंगा पुलिस से हमारी कोई बातचीत नही हो पाई है।
एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया पांच हजार का इनाम
दोनों शार्प शूटरों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने वाले पटरंगा एसओ व उनकी टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी दीपक कुमार ने बधाई दी।और एक व्यक्ति की जान बचाने वाली पटरंगा पुलिस टीम को पांच हजार इनाम की घोषणा भी की है।टीम में एसओ रतन शर्मा के अलावा एसआई सुधीर कुमार,रणजीत यादव के अलावा कांस्टेबल सगीर अहमद हरिकिशन सिंह रामाश्रय यादव संतोष कुमार सरोज सामिल रहे।
