अयोध्या : बद से बद्दतर हो गई है बाकरपुर गांव का मुख्य मार्ग

मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक अंतर्गत रानीमऊ ग्राम पंचायत का मजरा बाकरपुर गांव में मेन रास्ता खराब होने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2 माह से खड़ंजा प्रधान द्वारा उखाड़ दिया गया है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य न होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे लोगों को आने जाने दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस जर्जर रास्ते में जाने से कई बार गांव के ही कई लोग गिरकर चोटिल भी हो गए हैं।एक ग्रामीण का तो हाथ भी टूट गया है। लेकिन फिर भी प्रधान व सेक्रेटरी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।ग्रामीण सुरेश वर्मा राम बरन ने बताया कि प्रधान से और सेक्रेटरी से कई बार शिकायत की गई लेकिन सरकारी धन न होने का हवाला देते हुए कार्य को नहीं कराया जा रहा।जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।लखनऊ से अयोध्या एनएच 28 हाईवे से सटा हुआ गांव बाकरपुर मजरे रानीमऊ के मुख्य मार्ग में फंसा एक विकलांग काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से बाहर निकल सका।इस बाबत एडीओ पंचायत विकास चंद्र दूबे ने कहा मैं स्वयं दिखवाता हूँ।
