अयोध्या : पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल गौशाला की हकीकत से हुआ रूबरू,दुर्दशा देख की नारेबाजी
अयोध्या ! उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने आते ही पूरे प्रदेश में गोवंश के संरक्षण के लिए गौशालाओं को बनवाने का काम किया जिसके लिए कई करोड़ रुपए खर्च करते हुए हर महीने उनके खाने पानी उनकी देखभाल करने वाले कर्मचारियों का हर महीने करोड़ों रुपए मानदेय आ रहा है । उसके बावजूद हकीकत ऐसी जिसको आप देख कर अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे । हम बात कर रहे हैं अयोध्या नगर निगम द्वारा संचालित बेसिंग गौशाला की जहां इससे पहले भी भूखी प्यासी बीमार लाचार गायों को जिंदा ही कौवों द्वारा नोच कर खाने की तस्वीरें वायरल हुई थी।उस समय भी काफी हंगामा हुआ था लेकिन उसके बाद भी आज फिर जो तस्वीरें सामने आई है उससे भी ज्यादा भयावह है जिसकी हम आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। यह है हकीकत माननीय मुख्यमंत्री जी के कई करोड़ों का ड्रीम प्रोजेक्ट कान्हा गौशाला की। अयोध्या नगर निगम का असली चेहरा सामने आया। नगर निगम के पार्षदों ने वहां निरीक्षण कर बताया की गौमाता बिना भूसा एवं पानी एवं बिना इलाज के घुट घुट कर जिंदा मर रही हैं। कब होगी इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई। पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल कान्हा गौशाला आज गया था। वहां की स्थिति देख कर नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ पार्षदगण मोर्चा खोलते हुए मौके पर ही नारेबाजी शुरू कर दी। आगे आंदोलन की चेतावनी देते हुए पार्षदों ने अधिकारियों को आगाह किया है।