May 11, 2025

अयोध्या : योगी जी किसान अन्नदाता है, इनके साथ गुंडों जैसा व्यवहार ठीक नहीं : पवन पांडेय

PicsArt_09-29-07.23.34.jpg

बुजुर्ग किसान ने जनेऊ हाथ में लेकर की अपील, ऑल-औलाद न दे भाजपा को वोट

अयोध्या। एक तरफ जहां शासन प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीराम एयरपोर्ट को परवान चढ़ाने के लिए जमीन अधिग्रहण की कवायद में जुटा है। वही मुआवजे में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलित कई पुरवों के किसानों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।धर्मपुर सहादत गांव के किसानों ने जिला प्रशासन पर गुंडे मवालियो जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
श्री राम एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के दायरे में आए जनोरा ग्राम सभा के समान मुआवजे की मांग को लेकर अड़े धर्मपुर शहादत के तमाम किसान सोमवार को फिर से समाजवादी पार्टी के कार्यालय गुलाब बाड़ी पहुंचे।यूपी के विपक्षी दल सपा के नेताओं से अपनी पीड़ा दोहराई। मीडिया से मुखातिब गांव के बुजुर्ग किसान रामलौट तिवारी पुत्र जगदेव तिवारी ने हाथ में जनेऊ लेकर अपने अंतर्मन की व्यथा को व्यक्त किया। कहा कि उनको श्री राम एयरपोर्ट बनने से कोई आपत्ति नहीं है वह लोग एयरपोर्ट बनने का स्वागत करते हैं लेकिन गांव के लोगों को बेघर न किया जाए उनके साथ भेदभाव न हो। बुजुर्ग किसान ने कहा कि 17 के विधानसभा चुनाव में सबने भाजपा को जिताया था। योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया था। सोचा था कि सीएम योगी कुछ बेहतर करेंगे। मगर हाल यह है कि पूरी रात छुट्टा जानवरों और बछड़ों से फसलों को बचाने में कट जाती है। शासन प्रशासन सबकी घर जमीन हड़प कर बेघर करने पर जुटा है। घर, बाग,जमीन,खेत सब कुछ लिया जा रहा है लेकिन उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा। प्रशासन के अधिकारी गुंडे बदमाशों की तरह धमकाते हैं बैनामा न करने पर जेल भेजने और जिंदगी खराब करने की धमकी देते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों पर नाजायज दबाव बनाकर जबरिया सहमति हासिल की जा रही है। ऑल औलाद से अपील है कि भविष्य में कभी भी भाजपा को वोट न दें।वही सपा के पूर्व मंत्री व अयोध्या के विधायक रहे तेज नारायण पवन पांडेय ने कहा योगी जी किसान अन्नदाता उनके साथ गुंडे जैसा व्यवहार न किया जाय।जब आप दाता के नाम एयरपोर्ट बनवा रहे है तो अन्नदाता के नाम पर उचित मुवाबजा जरूर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading