अयोध्या : सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट 22 लाख पौधरोपण में मनरेगा अधिकारियों ने किया लाखों का घोटाला
मवई ब्लॉक के सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक में हुआ उजागर
सदन की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने घोटालेबाजों के कार्यवाही का दिया आश्वासन
मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक के सभागार में मंगलवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक काफी गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ।बैठक में आज कुछ सदस्यों ने विगत वित्तीय वर्ष में एक बड़े घोटाले की आशंका व्यक्त की।सदस्यों ने सदन के अध्यक्ष को अवगत कराते हुए बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के खाते से विगत वर्ष वृक्षारोपण के नाम पर लाखों रुपये निकाल लिए गए।ये बात क्षेत्रीय वनाधिकारी ओम प्रकाश द्वारा निःशुल्क पौध देने की बात के बाद उजागर हुई।जिस पर ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कहा घोटालेबाजों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।
मंगलवार की दोपहर ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में सदन की बैठक शुरू हुई।बैठक में इस बार क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने गांव के कार्यों का प्रस्ताव दिया।बीडीओ मोनिका पाठक ने राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।सीएचसी मवई के एचईओ गिरजेश सैनि ने जननी सुरक्षा आयुष्मान भारत योजना 108,102 एम्बुलेंस सेवा सहित लगभग एक दर्जन योजनाओं की जानकारी सदन में बैठे सदस्यों व प्रधानों को दी।कृषि रक्षा इकाई के उमाशंकर वर्मा ने कृषि विभाग से सम्बंधित अनुदानित योजनाओं सहित फसलों के बारे में जानकारी दी।एडीओ पंचायत विकास चंद्र दूबे ने पंचायत विभाग के कार्यो के बारे में बताते हुए लोगों स्वच्छता की अपील की।वही श्रम विभाग से आए अधिकारियों ने पंजीयन श्रमिक को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया।पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 सी0वी0 वर्मा ने पशुपालन संबंधी टीके के बारे में बताया।सदन की बैठक के दौरान रामपुरजनक प्रधान राजेश यादव ने विगत वर्ष वृक्षारोपण के नाम पर 80 लाख रुपये बिना पत्रवली तैयार कराए ही निकाल लिया गया।जब गांवो में रोपण नही कराया गया।ये घोटाला पूरे जिले में जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है।अंत मे ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने अपने संबोधन में कहा मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट 22 लाख पौधरोपण अभियान में यदि लोगों ने बिना कार्य पैसा निकाला है।तो घोटालेबाज चाहे जो हो जांच करवाकर उसे जेल भेजवाने का कार्य किया जाएगा।श्री तिवारी ने बीडीओ मोनिका पाठक को स्पष्ट निर्देश दिया ब्लॉक में आने वाले सभी जरूरतमंद ग्रामीणों का एक रजिस्टर में नाम व काम दर्ज कराए।निर्धारित तिथि पर उनका कार्य सम्पन्न करावें।जिससे उन्हें बार बार ब्लॉक का चक्कर न लगाना पड़े।जेई एमआई नरेंद्र मौर्य आशीष तिवारी विजय मिश्र देवेंद्र शुक्ल दीपक शुक्ल शोभाराम यादव भाईलाल यादव मंशाराम मौर्य फूलचंद्र तेज तिवारी धर्मेन्द्र सिंह अम्बिका यादव कमलेश वर्मा सतीश यादव राजेश यादव प्रभात वर्मा लालता प्रसाद नसीम खा आदि लोग मौजूद रहे।