उन्नाव :पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,चार अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर गिरफ्तार
उन्नाव : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एएसपी व सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर चार अंर्तजनपदीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की निशानदेही पर दो पिस्टल, तीन रायफल और बारह तमंचा व 44 कारतूस आदि बरामद किया। एसपी ने धरपकड़ करने वाली टीम को दस हजार रुपए देने की घोषणा की है।
पुलिस लाइन हाल में गुरुवार दोपहर एसपी आनंद कुलकर्णी ने मीडिया को बताया कि उपचुनाव व पंचायत चुनाव को शांति से कराए जाने के मद्देनजर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। रात में पुलिस ने रोडवेज वर्कशाप मोड दही चौकी क्षेत्र में छापा मारकर चार अंर्तजनपदीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। चारों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पिस्टल, तमंचा, देशी रायफल, नाजायज बंदूक व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली और हरदोई में असलहों की तस्करी करते रहे हैं।चारों असलहा तस्करों पर पहले से भी कई केस दर्ज हैं।आरोपितों में अमन यादव निवासी 596पी/371 रमना रिंग रोड दुबग्गा थाना ठाकुरगंज, लखनऊ, सचिन सिंह निवासी सारंगहार थाना आसीवन व इसी क्षेत्र के भिटना गांव निवासी विजय कुमार उर्फ मोनू सिंह और अनुराग यादव निवासी ग्राम खटैली थाना माखी शामिल हैं।