अयोध्या : जमीनी विवाद में स्वास्थ्यकर्मी सहित तीन को पीटा

रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र गोडवा गाव मे जमीनी विवाद मे फौजी ने स्वास्थ्यकर्मी को पीटा।
सोहावल(अयोध्या) ! रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र गोडवा निवासी रिटार्यड फौजी भगवती प्रसाद पुत्र राम तेज का पडोसी ऊषा पुत्री राम उजेरे के बीच विगत एक हफ्ते से छप्पर मे बकरी बाधने को लेकर जमीनी विवाद चल रहा था। बुधवार को शाम उक्त जमीन पर कब्जेदार को लेकर गाली गलौज मारपीट में बदल गयी। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी तो मामला शांत हुआ।मौके पर पहुँची पुलिस ने फौजी के पुत्र राम प्रकाश चौहान तथा दूसरे पक्ष से राम उजेरे को थाना लेकर आ गयी तथा रौनाही पुलिस ने धारा 151 मे चालान कर दिया।ऊषा पुत्री राम उजेरे ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे आरोप लगाते हुए कहा कि गैर मौजूदगी मे फौजी भगवती प्रसाद ने शराब नशे मे फागगू राम पूरन पुत्रगण तथा आदर्श पुत्र गणेश्वर आदि ने एएन एम उषा देवी पर अभद्र व्यवहार करते हुए हमला कर दिया । विपक्षी रंजित चौहान का आरोप है कि अजय पुत्र घनश्याम राम अवतार पुत्र बाबा दीन विकास, सहित एक दर्जन से अधिक ने फौजी के घर मे घुसकर हमला कर दिया।इस बाबत मे चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय ने बताया कि कल देर शाम मारपीट होने का मामला सामने आया। पीडित उषा देवी के द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष से कोई तहरीर नही मिली तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। सोहावल तहसीलदार प्रमेश कुमार के साथ विवादित जमीन का मुआयना कर लिया गया है।
