हरदोई ! थाने से चंद दूरी पर चोरों ने एक बड़ी घटना को दिया अंजाम,पुलिस जांच में जुटी

विपिन मिश्र-ब्यूरो रिपोर्ट (हरदोई)
हरदोई ! थाना टडियावां थाने से महज 50 कदम की दूरी पर एक ज्वेलर्स व्यापारी की दुकान से झोले में रखें सोने एवं चांदी के आभूषण सहित 15000 की नगदी दिन दहाड़े गायब हो गया।लगभग आठ लाख से अधिक का सामान बताया जा रहा है।इस घटना से ज्वेलर्स व्यापारियों में हड़कंप मच गया।पीड़ित व्यापारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।
जानकारी के मुताविक थाना टडियावां क्षेत्र के गोपामऊ कस्बा अन्तर्गत मोहल्ला बड़ी बाजार निवासी ज्वेलर्स व्यापारी शिवाकांत रस्तोगी पुत्र रमाकांत रस्तोगी की अनुज मेडिकल हॉल के सामने एवं थाना टडियावां से पचास कदम पहले दुकान है।सुबह करीब 10:30 बजे प्रार्थी दुकान पर पहले साफ सफाई करके पूजा करने के लिए पड़ोस में लगे नल में पानी लेने चले गए ।वापस लौट कर आए तो देखा झोला गायब है।व्यापारी के मुताविक झोले में डेढ़ सौ ग्राम से अधिक का सोना एवं आधा किलो से अधिक चांदी सहित 12000 रुपये की नगदी मौजूद रही।अचानक झोला गायब होने से पड़ोस के व्यापारियों में हड़कंप मच गया और तत्काल थाने में सूचना दी गई।पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया।जिसमें चार संदिग्ध चेहरे पर मास्क लगाए खड़े दिखाई दे रहे हैं।अभी तक इनको पहचाना नहीं गया।इस घटना से ज्वेलर्स व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई है।लोगों में चर्चा है कि आखिर थाना पड़ोस में होते हुए इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई।मामले में पुलिस छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नही लगा है।
