अयोध्या : शारदीय नवरात्र को लेकर पटरंगा थाने में आयोजित हुई बैठक

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली समस्त दुर्गा पूजा समितियों की बैठक पटरंगा थाना परिसर में आयोजित की गई।बैठक में एसडीएम विपिन सिंह सीओ धर्मेन्द्र यादव व एसओ पटरंगा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।शारदीय नवरात्र को लेकर डीएम द्वारा जारी आदेश के क्रम में जानकारी देते हुए एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि इस वर्ष कोरोना काल की वजह दुर्गा पूजा सांकेतिक रूप से मनाने की अनुमति दी गई है। जिसके अंतर्गत घर पर ही मूर्ति स्थापित कर परिवार व स्वजनों के साथ ही पूजा करने की अनुमति होगी।सड़क पर या कही भी भीड़भाड़ ,जैसे रथ यात्र,मिलाप,भंडारा की अनुमति नही है।घर पर स्थापित मूर्तियों के विसर्जन के लिए पूर्व से निर्धारित घाटों पर विसर्जन की अनुमति है।
