मवई(अयोध्या) : पशुओं को खुरपका मुंहपका रोग से बचाने के लिए शुरू हुआ टीकाकरण
हर ग्राम पंचायत में तैनात वैक्सीनेटर ने चलाया अभियान
पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 सी0वी0 वर्मा ने बताया वैक्सीनेटर द्वारा गांव गांव किया टीकाकरण
मवई(अयोध्या) ! कोरोना वॉरियर की लिस्ट में अब पशु चिकित्सक भी शामिल हो गए हैं।पशुधन को बचाने के लिए पशु चिकित्सकों ने घर घर जाकर पशुओं का टीकाकरण शुरू कर दिया है।पशुओं को गलाघोटू खुरपका मुंहपका जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए यह टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।जिसमें पशु चिकित्सक सभी बचाव उपकरणों, सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए घर घर जा रहे हैं।मवई ब्लाक के 55 ग्राम पंचायत में टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा।
पशुपालन विभाग द्वारा पशु मुंहखुर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।पशु धन को गंभीर बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान के बारे में पशु पालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सी वी वर्मा ने बताया कि मवई ब्लाक के 7 न्याय पंचायत के 55 ग्राम सभाओं में सभी किसानों के पालतू पशुओं को मुंहखुर व गलघोटू बीमारी का एक साथ टीकाकरण शुरू किया गया है। क्षेत्र में फिलहाल कोई भी मुंहखुर बीमारी से पीड़ित पशु नहीं है।वैक्सीन संबंधित भ्रांतियों के बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन के कारण गर्दन पर सूजन आना एवं मामूली बुखार आना एक सामान्य प्रक्रिया है।इससे पशुपालकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। वैक्सीन करवाने के बाद पशुओं को छाया में रखना चाहिए। शाम के समय पशु को गुड़ और तेल की आवटी पिलाएं। इससे भी दूध कम नहीं होगा। विभाग के कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन की कोल्ड चेन पूर्ण रूप से मेनटेन की जाती है। टीकाकरण अभियान के लिए विभाग द्वारा सभी आवश्यक दिशा निर्देश विभाग की टीम को दे दिए गए हैं। वैक्सीन शेड्यूल जारी कर दिया गया है।संडवा गांव में स्थित गोशाला में गायों को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया गया।टीकाकरण टीम में मनोज कुमार, जुग्गीलाल,वैक्सीनेटर संदीप यादव,धन्नजय सिंह यादव,राजेश,सन्दीप वर्मा,प्रभात पटेल देवेंद्र यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।