अयोध्या : स्वयं की रक्षा करते हुए शोहदों को सबक सिखाएंगी पटरंगा की बेटियां
पटरंगा पुलिस लगातार मिशन शक्ति के तहत क्षेत्र की महिलाओं व छात्राओं को कर रही जागरूक
प्रत्येक दिन थाना परिसर व गांव में बैठक कर नारियों को दे रहे कानून की जानकारी
पटरंगा(अयोध्या) ! सड़क पर छेड़खानी करने वाले शोहदों को अब बेटियां सबक सिखाने में सक्षम हो रही हैं।सरकार के मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उन्हें खुद की रक्षा करने के टिप्स पटरंगा पुलिस दे रही हैं।
बुधवार को पटरंगा थाना परिसर में क्षेत्रीय महिलाओं व छात्रों को जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नारी गौरव है,अभिमान है,नारी ने ही ये रचा विधान है,तुम लक्ष्मी हो तुम काली हो तुम तो दुर्गा अवतारी हो,तुम अनुसुइया हो सावित्री हो तुम झांसी वाली रानी हो,तुम मीरा हो पद्मावती हो तुम दुर्गावती जैसी बलशाली हो।विपरीत परिस्थिति में डरो नही डटकर मुकाबला करो।डरने की जरूरत नही हम आपके साथ है।इन्होंने गोष्ठी में आई महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा के गुर सिखाए।इस दौरान हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कांस्टेबल उमा वर्मा भावना व रेनू ने क्रमवार महिलाओं व छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा कैसे करनी है।इस बात की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कुछ खास टिप्स बताए।वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर यादव ने महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से संचालित 1090, 181, 1076, 112, 1098 नंबरों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।उपनिरीक्षक नागेंद्र पांडेय राम खिलाड़ी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के पीछे सरकार की मंशा है कि उत्तर प्रदेश की बहन बेटियां अपने अधिकार व सुरक्षा के लिए बने कानून को जाने साथ ही हर कदम पर वे खुद को सुरक्षित महसूस करें।इन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्राएं सशक्त होने के साथ दूसरों को भी सुरक्षित होने के उपाय बताएंगी।
महिलाओं व छात्राओं को दिलाई शपथ
मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को थाना परिसर में आयोजित गोष्ठी में पुलिस कर्मियों के साथ साथ छात्राओं व शिक्षिकाओं को नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा की शपथ दिलाई।साथ ही आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने के लिए बालिकाओं को प्रेरित किया।इससे पहले पटरंगा पुलिस रानीमऊ खेदीपुर जरायल कला आदि गांवो प्रत्येक दिन बैठक कर लोगों को जागरूक कर रही है।