अयोध्या : महिलाओं के बिना समाज की कल्पना नही की जा सकती: विधायक

मवई थाने में महिला हेल्प डेस्क का हुआ उदघाट्न
मवई(अयोध्या) ! बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बन की जिम्मेदारी पूरे समाज की है क्योंकि बेटियों और महिलाओं के बिना समाज की कल्पना नही की जा सकती है।इस लिये यह अवसर है कि हम लोग बेटियों और महिलाओं को हर स्तर पर समान अधिकार का अवसर व सम्मान दें।उक्त विचार भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव ने मवई थाने में महिला हेल्प डेस्क का उदघाट्न के बाद आयोजित मिशन शक्ति में तहत आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।
उप जिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का प्रयास है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे न रहें।लेकिन जरूरत इस बात की है कि बगैर किसी भेदभाव के उन्हें भी पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाया जाय।महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रदेश सरकार “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा नारी सम्मान का जो संकल्प लेकर यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।सी ओ डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि मेहनत से ही हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है इसलिये महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना अति आवश्यक है।अभी भी अज्ञानता के अभाव में कुछ लोग अपने बेटी और बेटियों में भेदभाव करते हैं जो चिंता का विषय है इसके लिये लोगों को जागरूक करना होगा कि अब वे बिना भेदभाव के अपनी बेटियों को भी शिक्षित करके आगे बढ़ाएं।प्रभारी निरीक्षक मवई राम किशन राणा ने बताया कि सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये 181 महिला हेल्प लाइन 1090 ओमेन पावर लाइन का संचालन कर रही है यदि उन्हें कोई समस्या है तो वे बे झिझक बतावें निश्चित ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा। प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने कहा कि बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है और हम उन्हें हर स्तर पर सुरक्षा प्रदान करेंगे तथा बेटियों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की कुचेष्टा करने वालों नजीर बनने वाली कार्यवाई की जायेगी।खण्ड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक ने कहा कि नारी के सम्मान से ही देश का गौरव बढ़ेगा।लोगों में बेटा और बेटी में असमानता की भावना है उस भावना को समाप्त करने के लिये लोगों को जागरूक करना होगा।इस अवसर पर सी डी पी ओ सरिता सचान,ए डी ओ पंचायत विकास चन्द दुबे, अब्दुल हमीद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मो0 शमीम खां,एस एस आई राम चेत यादव,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह,उदय वीर सिंह,कर्मवीर सिंह,अशोक कुमार,ग्राम प्रधान तेज तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
