अयोध्या : प्रतिमा विसर्जन स्थल का पुलिस व राजस्व टीम ने किया निरीक्षण
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के किनारे से गुजरी कल्यानी नदी के घाट का पटरंगा पुलिस व राजस्व विभाग ने निरीक्षण कर प्रतिमा विसर्जन स्थल को जाने वाले मार्ग में हुए गड्डों को देखा।वहां के ग्राम प्रधान को बुलाकर रास्ते मे हुए गड्डों को पटवाकर सफाई कर्मचारी व ग्रामीणों की मदद से घाट तक जाने वाले मार्ग का दुरुस्तीकरण करवाया।बता दे कि नवरात्रि पर्व खत्म होने को हैं और क्षेत्र में रखी सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है।पटरंगा थाना क्षेत्र में कुल 47 स्थानों पर माँ दुर्गा के दरबार सजते हैं।जिनमें से कुछ प्रतिमाओं का विसर्जन सुल्तानपुर घाट पर किया जाता हैं कुछ का अयोध्या बाराबंकी की सीमा पर स्थित बाबा रामसनेहीघाट पर किया जाता हैं।और कुछ प्रतिमाओं का विसर्जन सरयू नदी में किया जाता हैं।इस मौके पर पटरंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, कानूनगो रामदुलारे अवस्थी, हल्का लेखपाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।