चकमार्ग पर गिरे यूकेलिप्टस का पेड़ आवागमन में बना बाधक
रूदौली।
पुलिस और राजस्व विभाग के जिम्मेदारों की हीलाहवाली के चलते चकमार्ग पर बारिश में गिर गया पेड़ एक माह बीत जाने के बाद भी हटवाया नही जा सका है जिसके चलते जहाँ एक ओर रास्ता अवरुद्ध है वही दूसरी ओर पीड़ित की समस्या का समाधान नही हो पा रहा है।जबकि एसडीएम रूदौली का आदेश लेकर पीड़ित एक माह से थाने से लेकर तहसील तक का चक्कर काट रहा है।मामला रूदौली तहसील क्षेत्र के गोगावां गांव का है।
पीड़ित मो0 ओसी पुत्र मो0 शफ़ी का आरोप है कि वह ग्राम में स्थित गाटा संख्या 470 पर संक्रमणीय भूमिधर है।जिसमे बाग लगा रखा है।बताया कि अधिक बारिश होने के कारण यूकेलिप्टस का पेड़ चकमार्ग पर गिर गया।जिसकी वजह से खेतों में आवागमन का मार्ग अवरूद्ध हो गया है।आरोप है कि जब वह उस गिरे हुए पेड़ को उठाने के लिए गया तो गांव निवासी प्रमोद कुमार और उनकी पत्नी पेड़ हटाने नही दे रही और पेड़ पर अपना हक जता रही है।इस मामले की शिकायत 21 सितंबर को एसडीएम रूदौली से की गई जिसके बाद हल्का लेखपाल ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया और पेड़ को हटाए जाने के लिए एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी गई।एसडीएम ने रूदौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और राजस्व निरीक्षक को मो0 ओसी के पक्ष में पेड़ हटवा कर अवरुद्ध मार्ग को तत्काल खोलवाने का निर्देश जारी किया लेकिन पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई।पीड़ित का आरोप है वो पुलिस और तहसील के चक्कर काट काट परेशान हो चुका है
वही पुलिस एसडीएम के आदेश के बाद भी राजनीतिक दबाव में हिला-हवाली करती दिख रही है जिससे लोगो मे नाराजगी है