अमेठी : संग्रामपुर एसएचओ राजीव सिंह के हाथ लगी एक और सफलता,25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
अमेठी : इनामियां स्पेस्लिस्ट जिले के संग्रामपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है।प्रभारी निरीक्षक द्वारा कोतवाली जगदीशपुर से वांछित अभियुक्त व रुपये 25 हजार का ईनामिया शातिर अपराधी को एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।एसएचओ को ये कामयाबी एसपी द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए धरपकड़ अभियान के क्रम में मिली है।
बताते चले कि अमेठी एसपी द्वारा इस समय अपराध एंव वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।उक्त अभियान के क्रम में जिले की एसओजी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद यादव उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह सचान कांस्टेबल रामेंद्र प्रताप प्रदीप बारी सौरभ कुमार पुनीत खोखर सोनू यादव अंकित पांडेय के साथ प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह थाना संग्रामपुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 406/20 व मु0अ0सं0 333/20 में वांछित अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ राजू पुत्र दादूराम गुप्ता उर्फ साधूराम गुप्ता निवासी गूंगेपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के किठावर बार्डर के समीप से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/- रुपये का इनाम भी घोषित था।थाना संग्रामपुर द्वारा विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।