अयोध्या : मिशन शक्ति अभियान को लेकर एक्टिव दिखने लगी पटरंगा पुलिस,लापता युवती छः घण्टे में बरामद
लापता युवती की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई यहां की खाकी
छः घंटे की अंदर जिले की सीमा से बरामद की पुलिस
पटरंगा(अयोध्या) ! महिलाओं व लड़कियों को लेकर इस समय पुलिस भी संवेदनशील दिख रही है।मिशन शक्ति अभियान के तहत पटरंगा थाने में बने हेल्प डेस्क पर युवती के लापता होने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई।और सूचना के महज छः घंटे के अंदर युवती को बरामद कर लिया।हालांकि मामला प्रेम प्रसंग का निकला।
बता दे कि पटरंगा थाना एक गांव से एक 19 वर्षीय युवती अचानक अपने घर से लापता हो गई।लापता युवती की मां ने बेटी की तलाश गांव खेत खलियान सहित नात रिश्तेदारों में की।लेकिन कहीं सुराग नही लगा।किसी अनहोनी की आशंका से परेसान लापता युवती की मां ने थाने पहुँच मिशन शक्ति अभियान के तहत बने हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्र देकर मदद की गोहार लगाई।हेल्प डेस्क प्रभारी उमा वर्मा ने प्रार्थना पत्र को तत्काल एसएचओ के मोबाइल पर व्हाट्सऐप किया।और पूरे मामले से अवगत कराया।लापता युवती की घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसआई सुनील कुमार व हल्का न0 एक सिपाही को सक्रिय किया।पुलिस की सक्रियता का आलम ये रहा कि पुलिस ने तत्काल संदिग्ध आरोपियों के घर दबिश देकर युवती का सुराग लगाया।और सूचना के छः घण्टे के अंदर एसआई सुनील कुमार मय कांस्टेबल सुनील व सुमन विश्वकर्मा के साथ युवती को जिले की सीमा रामसनेहीघाट पुल से बरामद कर लिया है।एसआई सुनील ने बताया युवती की मां ने भले ही अपहरण का आरोप लगाया है लेकिन अब तक हुई पूँछताक्ष में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।इन्होंने बताया कल युवती को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।पटरंगा एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत हम सभी महिला से सम्बंधित अपराध को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है।हेल्पडेस्क पर अब तक कुल महिलाओं से सबंधित सात मामले आये है पांच निस्तारित किये गए।दो पर पुलिस टीम काम कर रही है।