कंटेनर से बरामद हुए 25 वध प्रतिबंधित पशु, केस दर्ज दो गिरफ्तार

सोहावल
======अयोध्या रौनाही थाना अंतर्गत तहसीनपुर टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रहे पुलिस दस्ते ने कंटेनर में बंद किए गए 25 वध प्रतिबंधित पशुओं को बरामद किया है। इन्हें अवैध खरीद-फरोख्त से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बरामद पशुओं को स्थानीय पशु बाजार की सुपुर्दगी में देकर पकड़े गए दो आरोपियों को केस दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है।
गुरुवार की देर शाम थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस का दस्ता टोल पर चेकिंग में लगा था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची बंद कंटेनर ट्रक को पुलिस ने रोककर तलाशी ली, तो कंटेनर में 17 गाय व 8 सांड बरामद हुए। इन्हें स्थानीय पशु बाजार जुबेरगंज की सुपुर्दगी में देकर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर शुक्रवार को जेल रवाना कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया कि उप निरीक्षक रमेश कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, संदीप कुमार, सुनील कुमार, श्याम सुंदर व रामविलास की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी शहजाद अली कुरेशी निवासी तावली, थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर व बबलू शाह निवासी ताबीरगंज, थाना रामचंद्र मिशन, जिला शाहजहांपुर के विरुद्ध गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता के अंतर्गत केस दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया है।
